गुरसरांय मण्डी प्रशासन अवैध कारोबारियों को संरक्षण देकर शासन के आदेशों की कर रहा अवहेलना
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। मण्डी समिति गुरसरांय के सचिव से लेकर पूरा स्टाफ इस समय गंभीर अनियमितताओं के चलते चर्चा में बना हुआ है और इसका खामियाजा किसानों से लेकर सही तरीके से मण्डी परिसर के अंदर लाइसेंस धारक कच्चे पक्के आड़तियों को झेलना पड़ रहा हैं और दो नंबर का काम करने वाले मण्डी के बाहर लगभग एक सैकड़ा व्यापारियों तथा मण्डी स्टाफ की मिली भगत के चलते मण्डी के अंदर का व्यापार पूरी तरह ठप्प होने की कगार पर हैं चर्चा है कि मण्डी के बाहर विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन कई ट्रैकों के ट्रक गल्ला की खरीद फरोख्त और मण्डी सचिव आदि स्टाफ की मिली भगत के चलते अवैध कारोबारी फल फूल रहे हैं। जबकि कई किसानों का अवैध कारोबारी ऊंचे दाम का लालच देकर करोड़ों रुपए की धनराशि हड़प चुके हैं। जिसका जिंदा प्रमाण पिछले एक दो वर्ष पहले कई दर्जनों किसानों ने गुरसरांय थाना में उनके साथ उनकी उपज का भुगतान न होने का मामला थाना गुरसरांय में दर्ज हुआ था तो दूसरी ओर टोडीफतेहपुर के व्यापारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गुरसरांय मण्डी के अधिकारियों द्वारा जानबूझ कर टोडीफतेहपुर मण्डी स्थल चालू न किए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद भी मण्डी के अधिकारियों द्वारा नियमानुसार वैध व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए मण्डी टोडीफतेहपुर समाचार लिखे जाने समय तक चालू नहीं कराई गई और अवैध कारोबारियों से सुविधा शुल्क देकर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। उधर तीन दिन पहले गुरसरांय मण्डी के अंदर लाइसेंस धारक कच्चे पक्के व्यापारियों ने गुरसरांय मण्डी समिति द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई न करने की शिकायत डिप्टी कलेक्टर गरौठा से की थी और जिस पर उन्होंने व्यापारियों को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। यहां तक कि गुरसरांय मण्डी के अंदर लाइसेंस धारक व्यापारियों ने आपबीती क्षेत्रीय विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत को भी अपनी समस्या बताई थी। लेकिन वर्षों से इसी मण्डी में इसी क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी,अधिकारी तैनात होने से और उनकी ऊंची पकड़ के चलते एक समय गुरसरांय मण्डी व्यापार के नाम से बुन्देलखण्ड में सबसे बेहतरीन मानी जाती थी और अब यहां व्यापारियों का बुरा हाल हैं तो बड़ी संख्या में किसान भी अवैध कारोबारियों से तंग आ चुका हैं कि उनकी गरीबी की मजबूरी देखकर मण्डी के बाहर अवैध कारोबारी उनका कई तरीके के सुविधा व प्लोवन देकर उपज खरीद लेती हैं इसमें घट तौली से लेकर उनकी उपज का कई बार भुगतान भी नहीं हुआ और व्यापारी सरकारी अभिलेखों के नाम पर व्यापार में काफी हेरा फेरी कर शासन को भी चुना लगा रहे हैं और इस समय झांसी जिले में गुरसरांय मण्डी अनियमितताओं के नाम पर चर्चित हैं। मण्डी के व्यापारियों और किसानों ने जिला प्रशासन से लेकर शासन के इस संबंध में जल्द से जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।