एसएसपी झाँसी द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर तहसील मऊरानीपुर में जन-सुनवाई
1 min read

एसएसपी झाँसी द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर तहसील मऊरानीपुर में जन-सुनवाई

झाँसी-तहसील दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, श्रीमती सुधा सिंह द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारीगण के साथ तहसील मऊरानीपुर सभागार में उपस्थित रहकर जन-समस्याओं को सुना गया। प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।थाना मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, हवालात, भोजनालय, विभिन्न पत्रावलियों आदि को चेक किया गया एवं संबंधित को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।शारदीय नवरात्रि एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर सहित पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गयी। इस दौरान आम नागरिकों से वार्ता की गई एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।