बुंदेलखंड प्रांत को लेकर सबकछु न्योछावर करवे खौ उतारू है- शिवम चौहान
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। अपनी माटी खौ अब सबकछु न्योछावर करवे खौ उतारू है इकै लाने जो कछु करने परै सौ करें इ कौल के साथ बुंदेलखंड में अलग प्रांत बनाने को लेकर कभी फिल्मी दुनिया में अपनी चमक बिखेरने वाले और बुंदेलखंड भूमि पर जन्मे बुंदेलखंड विकास निगम के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने धार पार की लड़ाई लड़ने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर व्यवहारिक रूप में तब्दील करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है जिसको लेकर प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर 12 अक्टूबर से ललितपुर के तुभन मंदिर सरकार से पदयात्रा शुरू होगी। “गांव गांव , पांव पांव ” पदयात्रा का लक्ष्य है कि बुंदेलखंड में लोगों को प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य की आवश्यकता और इसके लिए जागरूक करना। इस यात्रा का नेतृत्व फिल्म अभिनेता व निर्देशक और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला करेंगे,जिसमें प्रमुख संगठन जो सहभागिता करेंगे अपनों बुंदेलखंड ट्रस्ट,बुंदेली सेना,बुंदेलखंड विकास सेना बुंदेलखंड क्रांति दल,बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा,बुंदेलखंड राष्ट्र समिति, बुंदेलखंड नव निर्माण सेना,बुंदेलखंड जनशक्ति पार्टी, करणी सेना, क्षत्रिय महासभा, ब्राह्मण महासभा, उत्तर प्रदेश व्यापार संघ, किसान यूनियन, बुंदेलखंड संस्कृति मंच, बानर सेना, सहित दर्जनों संघठन और यात्रा के संयोजक है डॉ आश्रय सिंह (संयोजक )
केंद्रीय संयोजक -बुंदेली सेना। इस यात्रा के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के तौर पधारेंगे सूरजमंडल (पूर्व सांसद, झारखण्ड, हरि अने एड. ( विदर्भ), मनीष तमांग ( दार्जिलिंग)। यात्रा का समापन 24 अक्टूबर को इलाइट चौराहे पर होगा। यात्रा टहरौली और गुरसरांय से भी गुजरागे जिसकी प्रस्तावित तारीख 20,21 अक्टूबर है। इस संबंध में 5 अक्टूबर को गुरसरांय एक होटल में पत्रकार वार्ता दौरान बुंदेली सेना के प्रभारी शिवम चौहान सोनू तथा इसी संगठन से जुड़े रुद्र प्रताप सिंह बुंदेला ने उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।