मनुष्य जीवन खेल का अभिन्न अंग है-अनुज द्विवेदी नागर
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 5 अक्टूबर शनिवार को ग्राम पंचायत नागर में पंचायत स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान नागर में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि अनुज कुमार द्विवेदी ग्राम प्रधान नागर रहें। विशिष्ट अतिथि एआरपी राजकुमार रहें।अध्यक्षता नरेंद्र कुमार रावत व संचालन सरिता शर्मा गरौठा ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी ने कहा कि आज के युग में बच्चों की पर्सनालिटी को देख कर मनुष्य जीवन का खेल अभिन्न अंग है और शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास और परिवार विकास किया जा सकता है यदि हम खेल को बड़ा होता देखकर आगे बढ़े। इस मौके पर अशोक दुरखुरु,राजेश वर्मा वीरपुरा,हेमंत शुक्ला,उत्तम पाल रघोली,हरी मास्टर भादरवाड़ा खूर्द,राममिलन,विनोद द
डुमरई,उदित रावत गोहना,राहुल तिवारी,संध्या पटेरिया,सुधीर मोदी,अनुपम शुक्ला,अजय सर,धनप्रसाद सहित सभी विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे। अंत में अवधेश बघेल ने आभार व्यक्त किया।