आज होगा दो दिवसीय दंगल का भव्य शुभारम्भ
1 min read

आज होगा दो दिवसीय दंगल का भव्य शुभारम्भ

झांसी- जिला कुश्ती संघ झांसी द्वारा आज से रेलवे वर्कशॉप बैगन मरम्मत कारखाना दंगल ग्राउंड प्रेम नगर नगरा पर 1 एवम् 2अक्टूवर को होने वाले दो दिवसीय होने वाले दंगल का भव्य शुभारम्भ होगा। आज प्रथम दिन अजय श्रीवास्तव जी मुख्य प्रबंधक वैगन कारखाना ,समर्थ अग्रवाल जी उत्पादन इंजीनियर ,एम एल आर्या ब्लड बैंक प्रभारी की गरिमामयी उपस्थित में महिला/पुरुष ज़िला कुश्ती चैम्पियन का भव्य शुभारंभ होगा एवं 2 अक्टूवर को माननीय सांसद अनुराग शर्मा जी,महापौर बिहारी लाल आर्य जी,माननीय विधायक रवि शर्मा जी,माननीय विधायक राजीव सिंह पारीछा जी,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतमजी एम एल सी श्रीमती रमा निरंजन जी ,एम एल सी रामतीर्थ सिंघल जी एवं एम एल सी बाबूलाल तिवारी जी के आतिथ्य में प्रारम्भ होंगी 1अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली चैम्पियनशिप में प्रतियोगिता विभिन्न केटेगरी में आयोजित की जायेगी जिसमें जिला केसरी, जिला किशोर वीर एकलव्य एवं वीर अभिमन्यु का कुश्ती मुकाबले के द्वारा चयन किया जायेगा। दंगल की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए ज़िला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताएं के लिए पहलवानों के वजन का परीक्षण जिला केसरी हेतु वजन 1/ 10 /2024 को प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से कुश्ती प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी तद्दोपरांत दूसरे दिन दिनांक 2 अक्टूबर को बुंदेलखंड केसरी के वजन का परीक्षण प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से पुनः कुश्ती प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी शाम 5:00 बजे से पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए प्रमुख रूप से सूरज यादव ,मोहनलाल मोनी पहलवान ,अरविंद वर्मा दिशु ,सचिव ज़िला कुश्ती संघ सुन्दर ग्वाला ,जमुनाप्रसाद कुशवाहा,बैदेही शरण सरावगी,अशोक अग्रवाल पी एन वी,सन्तराम पेंटर,हरविंदर कुमार,सुजीत अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता रानीपुर,रामकुमार यादव संदीप यादव आदि उपस्थित रहे!