स्वच्छ भारत मिशन की दसवी वर्षगांठ पर बामौर,गुरसरांय में हुआ भव्य सेमिनार
1 min read

स्वच्छ भारत मिशन की दसवी वर्षगांठ पर बामौर,गुरसरांय में हुआ भव्य सेमिनार

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। समीपस्थ विकासखण्ड बामौर में स्वच्छ भारत मिशन दसवी वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत विशाल जन जागरण महा अभियान से लेकर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का ऐतिहासिक महा मेला संपन्न हुआ इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत बामौर विकासखण्ड पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु शासन की मंशा अनुसार योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत पात्रों को लाभ दिए जाने पर बल दिया गया। 30 सितंबर सोमवार को बामौर विकासखण्ड मुख्यालय पर इस भव्य कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख बामौर चन्द्रभान अहिरवार व खण्ड विकास अधिकारी बामौर गौरव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर महा शिविर का शुभारंभ किया तथा अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि गरौठा ललित पटेल मौजूद थे।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बामौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर ओपी राठौर ने स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान भारत एवं पीएम जन आरोग्य योजना(पी०एम०-जं०ए०वाई०) तथा खण्ड विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा पीएम, उज्ज्वला योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, हर घर नल के लिए जल जीवन मिशन, मनरेगा जॉब कार्ड,पेंशन योजना, विद्युत कनेक्शन के लिए पी०एम० सहज विजली हर घर योजना (सौभाग्य), ऋण आदि के लिए स्वच्छता उद्यमी योजना और बैंक वित्त पोषण लिकेज, पीएम जनधन योजना के बारे में सरकार की जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां शिविर में साझा की गई। और आज यह शिविर भव्यता अपने में लिए हुए था।जिसमें प्रमुख रूप से एडीओं पंचायत बामौर बाबू सिंह,एपीओ मनरेगा दीपक कुमार,एडीओं समाज कल्याण निखिल तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,विनीत विश्वकर्मा, महेंद्र चौधरी,देवेंद्र कुमार,शिव प्रताप पटेल,ओमप्रकाश निरंजन, नितिन कुमार,किशोर कुमार वहीं ग्राम जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान बामौर संजय गुप्ता,वरुण कांत त्रिपाठी ग्राम प्रधान वीरपुरा,आशीष कुमार श्रीवास प्रधान सुट्टा आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे वहीं दूसरी ओर गुरसरांय विकासखण्ड कार्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत महा मेला लगाया गया जिसमें खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय सौरभ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का जन-जन तक सीधा लाभ मिल सके सभी विभागों के जिम्मेदार लोगों को मिलजुल कर बहुत तेजी से धरातल पर शत- प्रतिशत योजना सफल हो सके के लिए संकल्प लेना होगा पर बल दिया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रघुनंदन,तेज सिंह निरंजन,अतुल भारद्वाज, अशोक गुप्ता,रजत अग्रवाल, प्रदीप सोनी,दरयाव सिंह,श्लोक यादव,रुचि मौर्या,एडीओं पंचायत मोहम्मद हनीफ,एपीओ मनरेगा साहिल सिद्दीकी,लेखाकार हेमंत कुमार सहित बड़ी संख्या में सफाई मित्र आदि लोग मौजूद रहे।