तीर्थ स्थल हनुमान गड़ी में होगा जन सहयोग से बाउंड्रीवाल एवं द्वार का निर्माण-सतीश चौरसिया
1 min read

तीर्थ स्थल हनुमान गड़ी में होगा जन सहयोग से बाउंड्रीवाल एवं द्वार का निर्माण-सतीश चौरसिया

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झाँसी)। श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान में एक गोष्ठी हनुमानगढ़ी मंदिर में सम्पन्न हुई गोष्ठी की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सतीश चौरसिया एडवोकेट ने की।संचालन समिति के सचिव मान सिंह परिहार ने किया।अतिथि के रूप में प्रदीप कोठारी एवं रामनारायन पस्तोर, रामेश्वर दयाल अग्रवाल उपस्थित रहे जिसमें सभी ने निर्णय लिया तीर्थस्थान हनुमानगढ़ी की सुरक्षा को देखते हुए बाउंड्रीवाल एवं द्वार का निर्माण होना आवश्यक है श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट ने गोष्ठी मैं विचार व्यक्त करते हुये कहा यह स्थल बहुत ही सिद्ध एवं महत्वपूर्ण है जो भी व्यक्ति स्थल पर आएगा उसका मन प्रसन्न होगा क्योंकि इस मंदिर के चारों और हरा भरा है और हज़ारों वर्ष पूर्व यहाँ पर श्री हनुमानजी महाराज की मूर्ति स्थापित है वह सभी के कष्टों को हरते हैं उन्होंने आगे कहा इस स्थल के चारों ओर बाउंड्री एवं द्वार बनाने का प्रयास किया जाएगा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से ही इसमें सहयोग लिया जाएगा।गोष्ठी में प्रदीप कोठारी, राम नारायण पस्तोर,अवधेश सिंह फौजी,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,साहब सिंह यादव,अशोक कुमार मिश्रा,रामदीन पटेल, देवेन्द्र पटेल,बलराम पाल, रामप्रताप राजपूत,आत्माराम फ़ौजी,महेंद्र सिंह फ़ौजी,अवधेश सिंह परिहार,सुनील भार्गव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौक़े पर राजेश मिश्रा,मानवेंद्र कुशवाहा,जितेन्द्र,सुनील विश्वकर्मा,शैलेन्द्र पाँचाल, सतपाल,राम बालक, सत्येन्द्र पटेल,सोनू श्रीवास,छोटे सोनी, अरविंद कुमार,राम बरन सिंह गौर,संतोष माते,अर्जुन सिंह परिहार सहित समिति के लोग उपस्थित थे सभी का आभार व्यक्त रामनारायण पसतोर ने किया।