खैर इंटर कॉलेज की स्थापना में देश के त्यागी महापुरुषों लाल बहादुर शास्त्री,से लेकर पंडित राम सहाय शर्मा को किया गया याद
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। पंडित राम सहाय शर्मा खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय झांसी जिले में ही नहीं प्रदेश और देश में इसकी नीव रखने से इसकी पूरी स्थापना मैं देश के लिए अपनी कार्यशैली से देश में इतिहास बना चुके देश के द्वितीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री इसके उद्घाटन में पंडित राम सहाय शर्मा के कहने पर उद्घाटन करने आए थे और दुनिया में लाल बहादुर शास्त्री जैसे ईमानदार इस श्रृंखला में पंडित राम सहाय शर्मा जैसा त्यागी पुरुष जिसकी बदौलत खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय आज जो भव्यता प्रदान किए हुए हैं पंडित राम सहाय शर्मा ने इस कॉलेज की बागडोर पंडित कृष्ण चंद्र पालीवाल को सौंपी थी वह भी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन पंडित कृष्ण चंद पालीवाल का आज श्राद्ध धार्मिक कार्यक्रम था जिसमें कॉलेज के पुरातत्व छात्र एडवोकेट हरगोविंद कुशवाहा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन, प्रकाश नारायण दुबे पूर्व प्रधानाचार्य,खैर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश शर्मा,डॉक्टर शिवाजी चौहान के साथ-साथ क्षेत्र के पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह,गायत्री परिवार के प्रमुख सतीश चंद चौरसिया,कुंवर राम कुमार सिंह, पंडित रामनारायण पस्तोर, रामप्रकाश अड़जरिया, एडवोकेट गोपाल पालीवाल सहित पुराने और नए लोगों के बीच 1962 से लेकर वर्तमान परिदृश्य की स्थितियों पर विशेष चर्चा हुई जो महापुरुषों की गाथा आज नई पीढ़ी को सीखने के लिए अपने में ऐतिहासिक पटकथा के रूप में देखा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद गुरसरांय के पूर्व चैयरमैन व खैर इंटर कॉलेज के अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।