लॉयंस क्लब के इंस्टालेशन सेरेमनी में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी हुए सम्मानित
1 min read

लॉयंस क्लब के इंस्टालेशन सेरेमनी में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी हुए सम्मानित

झाँसी। लॉयंस क्लब झाँसी सेंटिनल डिस्ट्रिक्ट 321B2 इंडिया के तत्वाधान में लायनिस्टिक ईयर 2024-25 की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद के चित्रा चौराहा समीप स्थित होटल ग्रैंड तुलसी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रुप में सीडीओ जुनैद अहमद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर डीओएम अखिल शुक्ला उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद और आसपास के क्षेत्र में उत्कृष्ट समाज सेवा हेतु प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा असहायों की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है हमें अपनी क्षमतानुसार समाजसेवा करना चाहिए लायंस क्लब विश्व भर में समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध है। मैं क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, अतिथियों और संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने मुझे इस मंच पर सम्मानित किया।