सीएचसी गुरसरांय में कायाकल्प अवार्ड में चयन होने पर सीएमओ समेत जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की हुई कार्यशाला
1 min read

सीएचसी गुरसरांय में कायाकल्प अवार्ड में चयन होने पर सीएमओ समेत जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की हुई कार्यशाला

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। 28 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी के मुख्य आतिथ्य में और डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विशाल कार्यशाला गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं जल्द से जल्द जनता को मिल सके और वर्ष 2023-24 के कायाकल्प अवार्ड जीतने के उपलक्ष्य में भव्य सेमिनार हुआ।जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन के जैन,जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी विजय शुक्ला,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी विशेषज्ञ,डॉक्टर नेहा जोशी महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ,बामौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर, डॉक्टर केके राजपूत,डॉक्टर देशराज राजपूत, डॉक्टर विमल गौतम,डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,डॉक्टर आर जे सिंह,डॉक्टर राजेश सिंह,डॉक्टर संजय सिंह,डॉक्टर वैभव पुरोहित,सुमित मिसुरिया के अलावा थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर वेदप्रकाश पाण्डेय सहित पूरे जिले के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे,जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय ने 2023-24 के कायाकल्प चयन मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी समेत साठ लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए सीएमओ झांसी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय ने कहा की गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल रूप में विकसित करने की दिशा में यहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन कार्यशैली अपने में महत्वपूर्ण रही हैl साथ ही गरौठा के युवा डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी द्वारा गुरसरांय समेत एरच,बामौर क्षेत्र में जो बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन जन को मिल सके,इस दिशा में उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेकर बेहतरीन काम किए हैं।जिसकी बदौलत गुरसरांय,बामौर क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं में अपने में अब्बल स्थान पर है।नगर पालिका परिषद गुरसरांय के प्रतिनिधि के रूप में गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया गरौठा डिप्टी कलेक्टर ने गुरसराय स्वास्थ्य केंद्र को सफाई से लेकर विद्युत प्रकाश व्यवस्था के लिए जो निर्देश दिए थेlसमय-समय पर उक्त सभी काम नगर पालिका ने पूरे कियेlइसके बावजूद उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने व्यक्तिगत तौर से आग्रह किया था,कि मुझे निजी पॉकेट से भी जो बन पड़ेगा खर्च करके गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल रूप में विकसित करने के लिए मे गोद लेता हूँlइसकी सभी अधिकारियों से लेकर बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने प्रशंसा कीlइस दौरान अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने यहां के स्टाफ तथा नगर पालिका परिषद गुरसराय,नगर पंचायत एरच के साथ-साथ मीडिया के लोगों व जन जन का मिल रहा सहयोग निश्चित ही गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र को मेरा प्रयास रहेगा कि प्रदेश में मॉडल रूप में दिखेl इस दौरान जनता की मांग पर सीएमओ झांसी ने गुरसरांय सीएचसी में नेत्र सर्जन के साथ-साथ अन्य स्टॉफ की कमी को दूर करने का भरोसा दिलाया।

मानसिक रोग शिविर में विशेषज्ञों ने दिया परामर्श

गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मानसिक रोग परीक्षण व इलाज हेतु डॉक्टरों व विशेषज्ञों ने साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर दीक्षा भारद्वाज सहित अन्य डॉक्टरों व विशेषज्ञों ने बीमारी के लक्षण बच्चों से लेकर युवा बुजुर्गों से संबंधित ए टू जेड जानकारियां देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित सेमिनार में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि इससे संबंधित अब जिले में जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाए जा रहे हैं,वहीं जिला मुख्यालय पर पूरी तरह मानसिक रोग विशेषज्ञ टीम पूरी तरह इस बीमारी से आमजन को मुक्ति के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है,लिहाजा इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है,साथ ही किसी भी कीमत पर इस बीमारी को छुपाया न जाए।उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला मुख्यालय झांसी जिला चिकित्सालय मे भी 24 घंटे मानसिक रोग विभाग जन-जन की स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए हर प्रकार से परामर्श व जांच उपरांत चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क सेवा सरकार द्वारा उपलब्ध है,इसलिए इस संबंध में बेहिचक मुझसे अथवा सभी स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।