आज होगा क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा का महासंगम,युवाओं को दिलाई जाएगी शपथ:नायक
1 min read

आज होगा क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा का महासंगम,युवाओं को दिलाई जाएगी शपथ:नायक

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)।बुंदेलखंड के झांसी जिले के गुरसरांय कस्बे में 29 सितंबर रविवार को ब्राह्मण महासभा का ऐतिहासिक महासंगम विशेषत: युवाओं को समाज में कुरीतियों से पूरी तरह से दूर रहने और क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा ब्राह्मणों से लेकर हर वंचित और दबे कुचले व्यक्ति के लिए भव्य संकल्प सामूहिक रूप से लिया जाएगा।उक्त संबंध में क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रमुख मीडिया से जुड़े एवं कार्यक्रम आयोजक पंडित सार्थक नायक पत्रकार ने अधिकृत सूचना में बताया कि 29 सितंबर को दिन के 12:00 बजे से पंडित रामसहाय शर्मा खैर इंटर कॉलेज के मुख्य भवन में क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा का विशाल सम्मेलन के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जायेगा। साथ ही समाज की जिला प्रदेश,देश में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाओं को देने वाली विभूतियों को भी सूचीबद्ध कर उन्हें सम्मानित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा होगीlपंडित सार्थक नायक ने समाज के सभी प्रमुख आम व खास लोगों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।