गुण्डा एक्ट, भू-माफिया, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें
1 min read

गुण्डा एक्ट, भू-माफिया, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें

** अवैध शराब के विक्रय में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

** आरटीओ कार्यालय में आगंतुकों का रजिस्टर मेनटेन कराये तथा अवैध लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगायें

** सड़क सुरक्षा समिति की जानकारी सम्बन्धी बोर्ड सभी थानों में प्रदर्शित करायें
—————————
झांसी: मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में झांसी मण्डल में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। उन्होने आगामी त्यौहारों में आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजनों हेतु अनुमति एवं विद्युत करेंट से होने वाली जनहानि को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने आयोजकों को विद्युत सुरक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये जाने के निर्देश भी दिये, जिससे किसी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। उन्होने विद्युत चोरी के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने गुण्डा एक्ट, भू-माफिया, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि गैंगस्टर के प्रकरणों में सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होने पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये और उनके क्षेत्र में मुनादी करायी जाये।
मण्डलायुक्त ने सम्भागीय परिवहन कार्यालय में आने वाले आगंतुकों का रजिस्टर में प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता अंकित कराये तथा बिना कार्य से आने वाले अवैध लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये। उन्होने आरटीओ को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा समिति की जानकारी सम्बन्धी बोर्ड सभी थानों में प्रदर्शित करायें, जिससे सड़क दुर्घटना में सहयोग करने वाले नेक व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाये। उन्होनेे यह भी निर्देश दिये कि अवैध खनन में लगे वाहनों द्वारा बार-बार उल्लंघन किये जाने पर लाईसेंस निरस्तीकरण कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे आमजनमानस में जानकारी हो सके।
मण्डलायुक्त ने अवैध/नकली शराब की जब्तीकरण के साथ ही विक्रय करने वाले दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने मण्डल के तीनों जनपदों में राष्ट्रीय राजमार्गो पर अन्ना गौवंश के विचरण से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु विशेष स्थान चिन्हित करने के साथ ही हाईवे पर विचरण कर रहे अन्ना पशुओं को कैटल कैचर्स वाहन से एकत्रित कर आसपास स्थित कांजी हाऊस एवं गौशालाओं में संरक्षित करने के निर्देश दिये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री कलानिधि नैथानी ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कोई नई परम्परा शुरु नहीं होने देने के साथ ही पटाखों की दुकानों के आयोजन खुले स्थानों पर कराने, क्षेत्र में डीजे आयोजक सम्बन्धी रजिस्टर मेनटेन करने के निर्देश दिये। उन्होने आमजनमानस की सुरक्षा हेतु सराफा व्यापारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। प्रत्येक कार्यक्रम के आयेाजन की जानकारी अग्निशमन विभाग को भी अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराने निर्देश दिये। उन्होने थानों का नियमित रुप से निरीक्षण कर मालखानें में रखी निष्प्रयोग्य सामग्री को निस्तारित कराने के साथ ही विस्फोटक पदार्थो की चैकिंग कराने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी झांसी श्री अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन श्री राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्रीमती सुधा सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, अपर आयुक्त प्रशासन श्री उमाकान्त त्रिपाठी, मण्डलीय कमान्डेण्ड होमगार्ड श्री पीयूषकान्त, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।