मुकदमा दर्ज के बाद भी कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दबंगो पर गुरसरांय पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से पीड़ित सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र स्वर्णकार पुत्र रामबिहारी ने जिलाधिकारी झाँसी व जिले के पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि पीड़ित की दुकान पर दबंगों द्वारा तोड़फोड़ कर जबरिया ताला तोड़कर उसमें सर्राफा की दुकान के जेबरात चोरी की दबंगो द्वारा किया जाना स्पष्ट हो रहा है।और उस दुकान में दबंग दुकान मालिक द्वारा उनके लड़को व अन्य परिवारजनों द्वारा अपने ताले डालकर ताले बेल्डिंग कर दिये गए है। इसके पहले भी उक्त लोगों ने इस दुकान के ऊपर का लेंटर खोदा था। उक्त दुकान मालिक दबंगो के विरुद्ध इस संबंध में दो मामला दर्ज है। तथा पूर्व से ही न्यायालय में मामला विचाराधीन है l बावजूद इसके उक्त दबंगों द्वारा पीड़ित व पीड़ित के परिवार को धमकियां दी जा रही हैंlकि अगर मुकदमा वापस नहीं लेते हो तो तुम्हे किसी गंभीर मामले पर फंसवा देगे। साथ ही अभी तो तुम लोगों को कम मारा पीटा था अब पूरे बच्चों सहित बर्बाद कर देगे। पीड़ित की फरियाद पर अधिकारियों ने कार्यवाही व न्याय भरोसा दिलाया है।