मकान गिरने से दो बकरियों की दबकर हुई मौत
सरीला (हमीरपुर)। सरीला तहसील क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश ने तबाही मचा दी है। कई गांव पानी से जलमग्न हो गए हैं। 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है।सरीला तहसील क्षेत्र के मनकहरी गांव निवासी मिजाजी लाल पुत्र मल्लू ने बताया कि मंगलवार की रात्रि हुई अत्यधिक बारिश से उसका कच्चा मकान गिर गया। जिसमें दबकर दो बकरियों की मौत हो गई। पीड़ित ने बताया उसके पास एक दर्जन बकरियां है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की रात्रि अत्यधिक बारिश के कारण उसका मकान भर- भरा कर गिर गया। जिसमें दबकर दो बकरियों की मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि उसका केवल एक ही मकान था जो बारिश के कारण गिर गया। जिसमें उसका भारी नुक़सान हुआ है। उसने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी गई है। पीड़ित ने सरकार से आर्थिक मदद मांग की।