झमाझम बारिश से सड़कें व गलियां हुईं जलमग्न, लोग परेशान
राठ( हमीरपुर)बीते दिन मंगलवार की शाम से अचानक मौसम का मिजाज बदला गया है। जिससे जहाँ उमस व गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं कई निचले मोहल्लों में सुबह से जलभराव होने से मोहल्लेवासियों का हाल बेहाल हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव होने से लोग परेशान हैं।
बीती मंगलवार की शाम से मौसम ने अचानक करवट बदल ली। विगत दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान मुहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। रात से हो रही झमाझम बारिश से नगर के रानी गेट पड़ाव, सागर तालाब, रोडवेज परिसर, बजरिया, गुलाब नगर, सिकंदरपुरा सहित अन्य जगहों पर जलभराव की समस्या हो गई है। जलभराव होने से लोग परेशान हैं। सबसे बदतर हालत तो नगर के एसडीएम कोर्ट परिसर की रही। जहां एसडीएम, सीओ व जज आवास व उनके कार्यालयों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घुटनों तक जल भराव हो गया। जिससे यहां आने वाले मरीजों व फरियादियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बात सुबह से ही अधिकारियों ने पंपिंग सेट के माध्यम से अपने-अपने आवासों में भरे पानी को निकलवाने का काम शुरू कराया।