1 min read
अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल का विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
राठ (हमीरपुर) बीती रात नगर क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की खराब फसल का आज क्षेत्रीय विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने खेतों पर जाकर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मिल किसानों को फसल का मुआवजा दिलाए जाने की बात कही।
क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि बीती रात से आज सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से उनके क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो एकड़ भूमि में खड़ी खरीफ की फसल पूर्णतया बर्बाद हो गई है। जिसपर आज उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत के साथ क्षेत्र के ग्राम ममना, पुरैनी,बीलपुर,रहांटिया, मसीदन सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों के खेतों का स्थल निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने किसानों को मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी बर्बाद हुई खरीफ की फसल का मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।