जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों दुर्घटना में गंभीर घायलों को विधायक लाये स्वास्थ्य केंद्र
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों।यह पंक्तियां अक्षरश:अपने में खरी साबित 17 सितंबर मंगलवार को अमंगल होने से बचाने के लिए शीला और गरौठा के मध्य एक बुजुर्ग और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल सड़क पर डले तड़पड़ा रहे थे l जिनको बुढ़वा मंगल पर चकाडोरी हुए धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर लौट रहे गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने दोनों घायलों को अपनी निजी कार में मोके पर लोगों के सहयोग से उठाकर लेटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय की ओर बढ़ने के साथ पुलिस को इस संबंध में सूचना दी और वह गंभीर रूप से घायल 64 वर्षीय फुंदीलाल पुत्र सरमन निवासी ग्राम लखावती व 8 वर्षीय आयुष पुत्र वीरभान निवासी ग्राम गुढा को गुरसरांय अस्पताल भर्ती कराया lविधायक जवाहरलाल राजपूत ने अपने समक्ष डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ द्वारा इलाज कराया जा रहा था।लेकिन मौके पर व अस्पताल में समाचार लिखे जाने समय तक पुलिस टीम सक्रिय नहीं हुई न कोई आयाl उधर घायलों इलाज कर रहे डॉ विमल कुमार गौतम ने बताया 8 वर्षीय बालक आयुष खतरे से पूरी तरह बाहर है। जबकि बुजुर्ग फुंदीलाल का इलाज चल रहा है। जिनकी विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध होने पर उसी के अनुरूप बेहतरीन से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।