जंगली जानवरों ने पशुबाडे में घुसकर तीन दर्जन भेडों को बनाया निशाना
1 min read

जंगली जानवरों ने पशुबाडे में घुसकर तीन दर्जन भेडों को बनाया निशाना

हमीरपुर।जनपद के पाटनपुर गांव में शनिवार के रोज जंगली जानवरों ने पशुबाडे में भेडों पर जानलेवा हमला करके लगभग दो दर्जन भेडों को मौत के घाट उतार दिया है।जबकि भेडों के एक दर्जन बच्चे भी लापता हुए हैं।इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव मे फैली वैसे ही पूरे गांव में हडकंप मच गया ।गांव के डरे सहमे लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पडताल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के बिवांर थानाक्षेत्र स्थित पाटनपुर गांव निवासी लल्ला पाल हर रोज की तरह अपनी भेडों को पशुबाडे में बांधकर अपने घर चला जाता था। तभी शनिवार की देर रात्रि जंगली जानवरों ने पशुबाडे में घुसकर भेडों पर हमला कर दिया। खूंखार जानवरों ने लगभग दो दर्जन भेडों को मौत के घाट उतार दिया है।बताया जाता है कि खूंखार जानवरों ने भेडों के गर्भ से निकाल कर उनके बच्चों को भी अपना निवाला बनाया है।जब सुबह लल्ला पाल अपने पशुबाडे पहुंचा तब वहां यह सब देखकर उसके होश उड गए।उसने देखा की एक दर्जन के आसपास भेडों के छोटे छोटे बच्चे भी लापता हैं। घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गयी देखते ही देखते गांव के सैकड़ो लोग पशु बाड़े के पास इकत्त्रित हो गए।ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पडताल की।बिवांर थाने के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया की ग्रामीणों द्वारा उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी जिसके बाद वह पुलिस टीम व वनविभाग के अधिकारियों साथ मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की गई है। ऐसा प्रतीक होता है कि किन्ही जंगली आदमखोर सियारों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने सभी भेडों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।