रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
1 min read

रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी

समथर। कस्बा समथर में जलविहार पर्व के शुभ अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने बड़े धूमधाम से भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता, राधा कृष्ण भगवान की सवारी निकाली। वहीं मुहल्ला नई बस्ती का प्राचीन मंदिर विहारी जू सरकार की सवारी ढोल नगाड़ों के साथ बड़े धूमधाम से श्रद्धालु भक्तों ने निकाली। बिहारी जू सरकार का विमान महाराजा छतरी चौराहा से पीपरी स्टैंड से होते हुए कोठी वाग पहुंचा जहां विहारी जू सरकार का जल से विहार हुआ।विहार होने के उपरांत नगर में डोलते हुए मन्दिर पर पहुंचा जहां। शोभा यात्रा का समापन हुआ। बिहारी जू सरकार की सवारी जहां जहां से निकली नगर श्रद्धालु भक्तों ने पुष्प बरसा कर आरती की एवं चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बिहारी जू सरकार के विमान के विहारी जी सरकार मंदिर के चरण सेवक रामबाबू व्यास, रमेश व्यास, राजेश व्यास अरविंद व्यास, समस्त व्यास परिवार एवं नगर के श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को द्रष्टि को देखते हुए समथर थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया पुलिस दल वल के साथ मौजूद रहे।