17 सितंबर को निकाली जायेगी भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। नगर में 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाने को लेकर एक बैठक संपन्न हुई।जिसमें 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती,हवन पूजन एवं अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा,एवं दोपहर में भगवान विश्वकर्मा जी की हर वर्ष की भाँति शोभायात्रा निकाली जाएगी।जो भगवान विश्वकर्मा मंदिर गुराई बाजार से प्रारंभ होकर मैंन बाजार,थाने की पुलिया,मोदी चौराहा,कटरा बाजार होते हुए पुनःभगवान विश्वकर्मा मंदिर पर शोभायात्रा का समापन होगा।रात्रि में जवाबी कीर्तन का आयोजन क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा किया जाएगा।बैठक में नरेश पांचाल,पप्पू कुरैठा वाले,संजीव पांचाल,राधे पांचाल,सीताराम पांचाल,असवेंद्र पांचाल,कैलाश पेंटर,मुक्की पांचाल आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी संरक्षक मंडल के प्रमुख सुरेश पांचाल ने दी है।