संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से दो युवक हुए घायल,एक रेफर
1 min read

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से दो युवक हुए घायल,एक रेफर

राठ( हमीरपुर)। नगर की उरई रोड स्थित जलालपुर नहर बाईपास के कच्चे मार्ग पर मित्र के बुलाने पर पहुंचे दो बाइक सवार मित्रों को पर वहां मौजूद एक मित्र के तमंचे से संदिग्ध रूप में चली गोली में दोनों युवक घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।
जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कछआ कला निवासी नितिन राजपूत (26) पुत्र रूपसिंह ने बताया कि आज वह उरई से अपने बीए के पेपर देकर नगर के मोहल्ला बुधौलियाना में अपने चचेरे भाई कृष्ण कुमार राजपूत (किस्सू) के यहां रुका था। तभी उसके मोबाइल पर कुर्रा गाँव निवासी मोंटी राजपूत का फोन आया और उसने अपने साथ रामबाग के पीछे किराए से रह रहे जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुटक्वारा निवासी नितेंद्र उर्फ माता (22) पुत्र धनप्रसाद राजपूत को भी अपने साथ उरई बस स्टैंड से जलालपुर नहर बाईपास पर कच्ची सड़क में लाने को कहा। जब यह दोनों बाइक से वहां पहुंचे तो वहां पहले से ही जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम छिबौली निवासी दीपक,मोंटी राजपूत सहित एक दर्जन युवक मौजूद थे। उनके वहाँ पहुँचते ही दीपक के हाथ में मौजूद तमंचे से संदिग्ध हालत में गोली चल गयी। जो नितिन के बायें हाथ को बीच से चीरते हुये नितेंद्र के हाथ से रगड़ खाकर निकल गयी। जिससे खून से लटपट हो नितिन वही गिरकर तड़पने लगा। जहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया। चिकित्सक डॉ0 चंद्रशेखर राजपूत में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है। वहीं घायल नितेंद्र को उसके साथी इलाज के लिए इधर-उधर ले जाने के बाद आखिर में एक घंटे बाद सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस दौरान घटना की सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, एसआई मनोज पांडे आदि ने घटना की जांच पड़ताल कार्यवाही शुरू कर दी है।