थाना बिजावर पुलिस ने चोर को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल की बरामद
1 min read

थाना बिजावर पुलिस ने चोर को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल की बरामद

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर/विगत दिवस थाना बिजावर में फरियादी मुफीद मोहम्मद निवासी बस स्टैंड के पास छतरपुर की बिजावर से मोटरसाइकिल चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना बिजावर में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए एवं नगर के विभिन्न चौराहों एवं अन्य स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले संदिग्ध की भी जानकारी एकत्र की गई।
एकत्रित साक्ष्य चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल के ग्राम देवरा तरफ ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर ग्राम देवरा पुलिस टीम पहुंची। चोरी की गई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कीमत करीब 2 लाख रुपये एक संदेही के पास से बरामद की गई। पूछताछ पर नाम अंकित खम्परिया पिता राम लखन निवासी ग्राम देवरा थाना किशनगढ़ बताया।
अंकित खम्परिया पिता राम लखन निवासी ग्राम देवरा थाना किशनगढ़ एक आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध थाना बिजावर में चोरी के 2 अपराध तथा थाना कोतवाली में अवैध हथियार के 3 अपराध दर्ज हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजावर उप निरीक्षक कमलजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, आरक्षक अमित सिंह की मुख्य भूमिका रही