पहले गांव फिर डॉक्टरी परीक्षण के दौरान दो पक्ष के बीच जमकर चले लात घूंसे, मारपीट के दौरान अस्पताल में आए मरीजों में मची भगदड़
झांसी-आपको बता दे झांसी मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्रा कुम्हरार में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए, जब परिजन जख्मी होकर बेहोश हुई महिला का इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ लेकर पहुंचे तो वहां भी दबंगों ने अस्पताल के अंदर पीड़ित पक्ष के लोगों पर पुलिस के सामने हमला बोल दिया और अस्पताल के अंदर ही जमकर लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी, यह सब देख अस्पताल में भगदड़ मच गई, इलाज कराने आये कुछ मरीज भी चोटिल हो गए, वहां मौजूद अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डो ने बीच बचाव कर पीड़ित को बचाया जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,
पीड़ित गंगा ने बताया कि गांव में विवाद हो गया था, हमारे परिवार पर कुछ गांव के ही दबंगों ने हमला कर दिया जिससे हमारी बहू के अलावा तीन लोग घायल हो गए, जिसमें बहु को चोट ज्यादा आई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर दारोगा जी ने कहा कि पहले बहू का इलाज कराओ रिपोर्ट तो बाद में लिख जाएगी, जैसे ही हम लोग मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां हमें और हमारे चाचा को 6-7 लोगों ने फिर से मारना पीटना शुरू कर दिया और अस्पताल में जमकर हमारे साथ मारपीट की, इसके बाद जब दारोगा जी से कहा तो उन्होंने उल्टा फिर हमको तीन तमाचे जड़ दिए।