मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण कार्यशाला का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
शरद अग्रवाल पत्रकार
छतरपु/रछतरपुर/मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण प्रोजेक्ट अंतर्गत मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण विषय पर खजुराहो में शनिवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल के आतिथ्य में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इसमें आईआईटी बॉम्बे और डब्ल्यू.जी.एफ. के सहयोग से जिले में चिन्हित 250 प्रतिभागी (स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग) शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. रूपल दलाल, डॉ. देवजी पाटिल, पोषण विशेषज्ञ दीपाली फरगड़े, शीतल हिवाले, राजकुमार राय की टीम द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा सभी चिन्हित प्रतिभागियों को ब्रेस्ट फीडिंग एवं न्यूट्रीशन व्यवहारों को अमल में लाने और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को अच्छे से करने को कहा गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि ये अच्छा अवसर है कि प्रशिक्षण पश्चात सभी स्तनपान और पोषण संबंधी तकनीकी कौशल का उपयोग अपने अपने कार्य क्षेत्रों में करें। जिले में 250 प्रतिभागी स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग से चिन्हित किए गए थे। उन्हें चार चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुरुआत में डॉ. रूपल के द्वारा तकनीकी और सारगर्भित प्रस्तुतिकरण कर जिले में प्रोजेक्ट की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही प्रतिभागियों को प्रदाय की जा रही किट का डेमो भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. आर.पी गुप्ता ने कहा कि इस विषय पर अच्छे से कार्य किया जाए तो कुपोषण और शिशु मृत्यु में कमी आएगी। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम राजेंद्र खरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग प्रभारी डीपीओ जितेन्द्र गुप्ता एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकेश प्रजापति उपस्थित रहे।