आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में10,644 वादों का हुआ निस्तारण
हमीरपुर।जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार जयन्त, लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश (द0प्र0श्रे0),अनिल कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट सुशील कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट, हमीरपुर कीर्ति माला सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग, अपर जिला जजध्विशेष न्यायाधीश ;आ०व०अधि०द्धए स्वातीए अपर जिला जजध्एफ०टी०सी०.प्रथमए मनोज कुमार शासनए सिविल जज (सी0डि0)अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका जायसवाल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वन्दना अग्रवाल, सिविल जज (सी0डि0)/एफ0टी0सी0 शंशाक गुप्ता, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 ब्रजेश कुमार पटेल, प्रथम अपर सिविल जज (जू0डि0)अंकित पाल, द्वित्तीय अपर सिविल जज (जू0डि0) कीर्ति मिश्रा, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 महिलाओं के विरूद्व अपराध प्रखर तिवारी द्वारा वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर कराया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश से कुल 03ए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से कुल 46, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से कुल 04ए विशेष न्यायाधीश (द0प्र0श्रे0)से कुल 01ए विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्टसे कुल 01ए विशेष न्यायाधीश ;आ०व०अधि०द्ध से कुल 129ए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कुल 1295, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कुल 443, सिविल जज जू0डि0 से कुल 397, तरूण कुमार सिविल जज जू0डि0 राठ द्वारा कुल 356, कुल 2,774 वाद निस्तारित किये गये एवं राजस्व विभाग द्वारा कुल 7ए870 वादों का निस्तारण व डिप्टी एल0डी0एम0 सुनील, इंडियन बैंक, हमीरपुर के अनुसार जनपद में स्थापित समस्त बैंकों के कुल 15,759 मामलों में से 182 वादों का निस्तारण हुआ इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10,644 वादों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको व राजस्व द्वारा सुलह समझौते के आधार पर मु0-3,53,12,490/-रू0 की धनराशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों में भी लगभग मु0- 1,73,91,417/-रू0 की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुयी। तथा न्यायालय व राजस्व, बैक द्वारा कुल मु0 5,27,03,907/- रु0 की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुयी।