1 min read
मोठ शून्य दाग धब्बों का ज्ञान कुष्ठ रोग की यही पहचान डॉ के डी मिश्रा
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
मोठ CH C स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ रोग को लेकर अधीक्षक माता प्रसाद राजपूत की अध्यक्षता में कुष्ठ रोग को लेकर बैठक संपन्न हुई अधीक्षक माता प्रसादएवं डॉक्टर केडी मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया कुष्ठ रोग से संबंधित अभियान के बारे में बताते हुए बीमारी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी कुष्ठ रोग प्रभारी डॉ केडी मिश्रा ने कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार से बताया
इस अवसर पर राजेश वी सी पी एम मनोज कुमार HEO सर्वेश ARO धीरज कुमार BCPM एवं समस्त ए एन एम एन जी ओ आशा सभी को कुष्ठ रोग संबंधित प्रशिक्षण दिया गया