गौड़ बाबा समिति द्वारा मंदिर पर वार्षिकोत्सव, भंडारा एवं सम्मान समारोह का आयोजन
झाँसी। गौड़ बाबा समिति के तत्वाधान में प्रेमनगर क्षेत्र के नराईपुरा में गौड़ बाबा मंदिर पर वार्षिकोत्सव एवं भंडारे के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं तिलक कर स्वागत किया गया। मन्दिर के स्थापना दिवस पर एवं गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित धर्ममय महानुष्ठान आयोजन में सर्वप्रथम गौड बाबा महाराज का पूजन अर्चन एवं आरती हुई तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आपको बता दें कुछ समय पूर्व समाजसेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ० संदीप को भारत रत्न डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है इसके पूर्व भी अमेरिका की रॉयल अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया जा चुका है। वर्तमान में डॉ० संदीप गहोई वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री गहोई वैश्य पंचायत में पंच के पद पर सेवायें दे रहे हैं। इस उपलब्धि हेतु आयोजक मंडल द्वारा डॉ० संदीप को स्मृति चिन्ह देकर भव्यता के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ० संदीप सरावगी ने कहा हमारी समिति सामाजिक कार्यों के साथ धार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर सहभागिता लेती है। हमें स्वयं व अपनी आने वाली पीढियां को धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिये। धार्मिक आयोजनों से व्यक्ति में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन होता है एवं धर्म के प्रति हमारी आस्था बढ़ती है। हमें अपने बच्चों को भी संस्कारित करना चाहिए जिससे आगे आने वाले समय में हमारा धर्म अपना अस्तित्व बनाए रख सके। कार्यक्रम का संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी द्वारा एवं आभार राहुल पचौरी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आकाश भगत, पृथ्वीराज, राहुल पचौरी, राजू सेन, बसंत गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, भूपेंद्र यादव, महेंद्र रायकवार, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा एवं समस्त गौड़ बाबा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।