1 min read
संकल्प के साथ मनाया पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपना जन्मदिन
झाँसी – कॉंग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपना 61वां जन्मदिवस संकल्प के साथ मनाया जब तक नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार व बिजौली कचड़ा घर को नहीं हटवा लूंगा चैन से नहीं बैठूंगा । पिछले कई दिनों से बिजौली स्थित कचड़ा घर को हटाने को लेकर छेत्र वासी व कॉंग्रेस के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने मंडल आयुक्त व जिलाधिकारी, महापौर, नगर आयुक्त से पत्र के माध्यम से मांग की थी कि जल्द ही बिजौली कचड़ा घर हटाया जाए पर किसी तरह का कोई कार्यवाही व आस्वासन नहीं मिला । प्रदीप जैन ने जन्मदिन के दिन संकल्प लिया है की , जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर, वही धरना धरूँगा जब तक कचरा घर नहीं हटेगा ।। व जन्मदिन में सेकड़ो की तादात में कार्यकर्ताओं व बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।