समथर में श्रद्धालु भक्तों ने बड़े धूमधाम किया गणेश उत्सव का शुभारंभ
रिपोर्ट संजीव व्यास समथ
झांसी- कस्बा समथर में मंदिरों,पांडालों से लेकर घर घर में श्रद्धालु भक्तों ने ह्रदय भाव से सिद्धि विनायक गणेश उत्सव का शुभारंभ किया। नगर के सभी श्रद्धालु भक्त बड़े धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ श्री गणेश की प्रतिमाओं को लाये । इसके उपरांत विद्वान् पं शास्त्रियों द्वारा मंत्रोच्चारण कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कर भगवान गणेश की प्रतिमाओं विराजमान किया गया।इसके उपरांत भगवान गणेश कीआरती की। आरती होने के पश्चात सभी भक्तों ने जयकारा लगाकर कर उनके चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। और सेवा का शुभारंभ किया। चौपड़ बाजार कटरा,नई वस्ती,पीपरी स्टैंड नगर में जहां जहां भगवान श्री गणेश की मूर्तियां विराजमान हैं उनके भव्य स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं मंदिरों में भी सुवह सिद्धि विनायक श्री गणेश भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।सारा नगर गौरी पुत्र गणेश के जयकारों से गूंज उठा।