गरौठा विधायक गरीब मजदूर किसान की समस्याएं हल को लेकर आए हरकत में
1 min read

गरौठा विधायक गरीब मजदूर किसान की समस्याएं हल को लेकर आए हरकत में

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। किसान गरीब मजदूर के लिए अब गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत सड़क से लेकर सत्ता तक काम करने में जुटे हुए हैं पिछले दिनों उन्होंने गुरसरांय,गरौठा क्षेत्र के लिए बेतवा नहर गुरसरांय, सरसैडा़ से होते हुए नहर को बड़वार बांध भरने हेतु प्रदेश के मुख्य सचिव से मिलकर कहां था की लिंक नहर बेतवा से बड़वार बांध पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानों के सामने सिंचाई हेतु विकराल समस्या आ सकती है उन्होंने यह भी कहा था सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर लापरवाही बर्ती जा रही है इस नहर के द्वारा बांध को भरने के लिए तेज गति से नहर चलाई जाए क्योंकि इससे बहुत बड़ा भू भाग के किसान आधारित है उधर आज 7 सितंबर को 14 लाभार्थियों किसान मजदूरों को मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के तहत चेक वितरित उन्होंने जहां किएं वहीं दूसरी ओर गुरसरांय में बड़े स्तर पर नेत्र शिविर का कैंप लगवा कर सैकड़ो नेत्र मरीजों को उपचार नि:शुल्क कराकर लाभ पहुंचाया।

घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को दिलाये न्याय

बड़ी संख्या में गुरसरांय और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मजदूर घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के उलटे सीधे अनावश्यक बिल बढ़ाने से लेकर कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा विचाराधीन हैl ऐसी समस्या निस्तारण के लिए एक मुश्त समाधान योजना जल्द लागू कर बुंदेलखंड की सबसे पिछड़ी गरौठा तहसील क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर न्यायालय आदि कई गंभीर अनियमितताओं से आम उपभोक्ताओं को राहत दिलाई जाए बताते चलें गुरसरांय निवासी उमाकांत पाराशर के पिता द्वारा अपना संपूर्ण बिल जमा करने के बाद भी रिकवरी चल रही हैं।जिससे उमाकांत के पिता की सदमें मे मौत हो गयी है और उमाकांत ने तहसील दिवस से लेकर कई जगह अधिकारियों और विभाग के कर्मचारियों विघुत बिल जमा,निस्तारण के अभिलेख दिखाएं लेकिन उनकी समस्या अभी तक निस्तारित नहीं हुई वहीं कई गरीब व्यक्ति ऐसे हैं जो जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हैं और न्यायालय के चक्कर लगा रहे हैं गरीब मजदूर से लेकर आम उपभोक्ताओं की उक्त समस्या को निस्तारण हेतु जनता ने विधायक गरौठा से मांग की है कि वह प्रदेश स्तर से इस संबंध में एक मुश्त समाधान योजना विशेष शिविर झांसी जिले की गरौठा तहसील क्षेत्र में जल्द लगवा कर आमजन का उत्पीड़न के साथ रोकने के साथ किसी की सदमें में मृत्यु अब न हो जल्द पहल करे।