बैंकों में धड़ल्ले से चल रहा कमीशन खोरी का खेल, जिलाधिकारी से की शिकायत
सरीला (हमीरपुर):- आए दिन सरकारी बैंकों में गरीब किसानों से ऋण लेने के नाम पर लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आते रहते हैं। बैंकिंग कर्मचारियों और कमीशनखोर एजेंटों पर समय समय पर कार्रवाई होने के बाद भी बैंक में तैनात लापरवाह कर्मचारी और बैंकों में कमीशन एजेंट का काम करने वाले लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। सरकार भले ही सरकारी कार्यालयो में भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस पर जोर दिया जा रहा हो। लेकिन धरातल पर क्षेत्र में सरकारी बैंकों में बैंकिंग कर्मचारियों और कमिशन खोर एंजेंटो की संलिप्तता के चलते आए दिन किसानों के साथ लोन के नाम पर ठगी होती रहती है। ताजा मामला उमरिया आर्यावर्त बैंक शाखा का है। जहां पर अमूंद निवासी प्यारेलाल पुत्र हिंदुपत ने मुख्यमंत्री पोर्टल, बैंकिंग लोकपाल,और जिलाधिकारी हमीरपुर को भेजे शिकायती पत्र में बैंक शाखा उमरिया में ग्रीन कार्ड बनवाने के नाम पर दवाब बनाकर कमीशन की मांग करने वाले नरेश, हरी, विपिन आदि कमिशन एजेंटों पर कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित ने पत्र में बताया कि उसने और उसकी पत्नी ने आर्यावर्त बैंक उमरिया में ग्रीन कार्ड का लोन कराया था। गुरुवार को जब वह बैंक की ओर जा रहे थे। तब उक्त कमिशन एजेंटों द्वारा कमीशन की मांग करते हुए कहा कि अगर कमिशन नहीं दोगे शेष रुपया नहीं निकाल पाओगे। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी हमीरपुर और बैंकिंग लोकपाल को शिकायती पत्र भेजकर कमिशन एजेंटों और बैंकिंग अधिकारियों की संलिप्तता की जांच और कार्यवाही करने की मांग की है।