जिला कारागार में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
झांसी-आज दिनांक 07/09/24 को अपराध मुक्त समाजिक चिकित्सा समिति एंव रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी व जिला कारागार झांसी के संयुक्त त्वत्वाधान में जिला कारागार में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 180 मरीजो की हड्डी की जांच B.M.D द्वारा एव यूरिक एसिड की जांच एवं चिकित्सिय परीक्षण कर दवाइयों का निशुल्क वितरण के साथ फिजियोथेरेपी जीवन शैली में परिवर्तन व तनाव मुक्त जीवन जीने के गुर भी बताए गए। जिसमे शहर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मंयक बंसल अध्यक्ष अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति झाँसी एवं सचिव संजय साहनी मौजूद रहे व उ० प्र० चेयरमैन आशुतोष वाजपेयी एव उ० प्र० सचिव राजेश शुक्ला एव सदस्य दीपक मौजूद थे एव जिला कारागार से ठाकुर राय स्वरूप श्रीवास्तव व जेलर के ल गुप्ता एव फार्मेसिस्ट अभिषेक गुप्ता डिप्टी जेलर जगबीर सिंह एवं रोटरी क्लब झांसी रानी से प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक जैन मौजूद रहे एवं बंसल हॉस्पिटल से रघु गुप्ता, सुनील कुमार, अनिल यादव, शिवानी यादव आदि थे।