खुरई नगर पालिका ने किया आवारा कुत्तों की धर पकड़, किया शहर से बाहर
1 min read

खुरई नगर पालिका ने किया आवारा कुत्तों की धर पकड़, किया शहर से बाहर

रिर्पोटर –करतार सिंह यादव खुरई/सागर

मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह के आदेश पर नगर पालिका परिषद खुरई के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी एवं उपयंत्री शैलेंद्र सिंह की निगरानी में नगरीय निकाय क्षेत्र से ऐसे श्वानोंं (कुत्तों) को हटाने का कार्य किया जा रहा है,जो हिंसक प्रवृत्ति वाले हैं,पिछले कई दिनों से नगर के अलग अलग स्थानों से ऐसे श्वानोंं को हटाने की कार्यवाही जारी है,विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से शहरी नागरिकों द्वारा नगर के अलग अलग स्थानों से श्वानों (कुत्तों) के उपद्रव की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके निराकरण हेतु टीम गठित करते हुए कार्यवाही शुरू की है,

अभी तक लगभग 15 उपद्रवी श्वानों (कुत्तों) को लचीले जाल से सुरक्षित पकड़कर सीमा क्षेत्र से दूर छोड़ा गया है,कोशिश ये है की ये पुनः वापिस ना आ सकें,हम तत्परता से यह प्रयास करेंगे की लोगों को इस प्रकार की अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े,इसलिए हम स्थानीय लोगों से भी आग्रह करते हैं की आवारा श्वानों (कुत्तों)से उचित दूरी बनाएं रखें बच्चों को भी इनसे दूरी बनाएं रखने को कहें,अगर कहीं इस प्रकार के हिंसक प्रवृत्ति वाले श्वानों (कुत्तों)को देखें तो हमें सूचित करें…!!