गौड़ बाबा समिति के दर्जनों युवा पहुंचे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप को किया सम्मानित
झाँसी। जनपद के समाजसेवी डॉ० संदीप को कुछ समय पूर्व भारत रत्न डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस उपलक्ष्य में जनपद के नगरा क्षेत्र स्थित गौड़ बाबा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर संदीप को सम्मानित करने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचा प्रतिनिधि मंडल ने डॉक्टर संदीप का माल्यार्पण एवं शॉल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। समिति के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार हमारे जनपद में किसी को मिलना पूरे जनपद वासियों के लिए हर्ष का विषय है। डॉ० संदीप हमारे बड़े भाई के साथ एक कुशल मार्गदर्शक भी हैं जिन्होंने समाज सेवा के साथ शिक्षा, चिकित्सा और खेल क्षेत्र में भी बहुत कार्य किए हैं। अच्छे कार्यों की सराहना करना हम सभी का कर्तव्य है जिससे काम करने वाले व अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने की खुशी में हम डॉक्टर संदीप को हम सभी 7 सितम्बर को एक बड़े मंच पर सम्मानित करने जा रहे हैं जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो युवा उपस्थित रहेंगे और हम आशा करते हैं आगे भी डॉक्टर संदीप अनवरत समाज सेवा कर क्षेत्र को लाभान्वित करते रहेंगे। इस अवसर पर मनोज शक्या, हेमंत परिहार, विशाल सिंह, दुर्गेश रायकवार, विशाल साहू, आकाश राजपूत, आकाश भगत, पृथ्वीराज, लखन शाक्या, राहुल पचौरी, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल आदि उपस्थित रहे।