हर घर जल हर घर नल योजना से पूरे गुरसरांय की सड़के जल निगम ने खराब की सड़के
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। जल निगम द्वारा हर घर नल हर घर जल योजना अतर्गत पूरे गुरसरांय नगर की सड़के पाइप बिछाने दौरान खुद डाली हैं और पाइप डालने के बाद भी पूरे 25 वार्डो की सड़कों को मरम्मत किए बिना छोड़ दिया गया है।जिससे आम लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है तो दूसरी ओर आए दिन बच्चों से लेकर महिलाएं,पुरुष इन उबड़ खाबड़ गड्ढे वाले मार्ग पर गिरते उठते नजर आते है।संबंधित विभाग की आला अधिकारियों से लेकर कार्यदायी संस्था जानबूझकर उक्त खोदी हुई सड़के मरम्मत व निर्माण नहीं करा रही है।
शासन ने ध्यान नहीं दिया तो नगर पालिका कैसे सुधारेगी सड़के
नगर पालिका परिषद गुरसरांय में 25 वार्ड है और भौगोलिक दृष्टि से क्षेत्रफल भी काफी उबड़ खाबड़ और बड़ा है नियमानुसार जल निगम को पाइप डालने के पहले सड़क खोदने के लिए नगर पालिका से स्वीकृति लेना चाहिए था और उक्त सड़कों की कटिंग व मरम्मत पुनर्निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर क्षतिग्रस्त सड़को के निर्माण मरम्मत हेतु धनराशि शासन से लेकर नगर पालिका मे जमा कराना चाहिए था,अथवा स्वयं खोदी गयी सड़के मरम्मत व निर्माण कराना चाहिए था लेकिन सालों गुजर जाने के बाद जल निगम ने कोई भी सड़क मरम्मत व सही नहीं कराई है। दूसरी और नगर पालिका गुरसरांय के आय के स्रोत बमुश्किल सफाई व्यवस्था से लेकर कर्मचारियों की वेतन आदि आवश्यक कार्य के होने के लिए भी लाले पड़े हुए हैं ऐसी स्थिति में कई करोड़ों रुपया पुरे 25 वार्डो की सड़को की मरममत पुनः निर्माण सुधार आवश्यक है जिसके लिए जिला प्रशासन से लेकर शासन और जनप्रतिनिधियों को इस दिशा में मिलजुलकर जल्द कार्यवाही करना होगी। अन्यथा की स्थिति में इन खराब सड़को मे गंदा पानी कचरा भर जाने से जहाॅ संक्रमक बीमारियां नगर में फैलना चालू हो गई है जिसका प्रमाण अस्पतालों में बढ़ते मरीजों की संक्रमण का कारण उभरकर सामने आ रहा है तो दूसरी ओर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।