बीलपुर में स्यार का आतंक, दो को किया जख्मी
1 min read

बीलपुर में स्यार का आतंक, दो को किया जख्मी

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

सरीला (हमीरपुर)- सरीला क्षेत्र के बीलपुर गांव में सियार ने बस्ती में घुसकर दो लोगों को जख्मी कर दिया। मकान के दरवाजे पर बैठे महीपत (70) पुत्र सत्तीदीन को स्यार ने बस्ती में आकर पैर में जख्मी कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर स्यार मकान के अंदर घुस गया।अंदर बैठे संतराम द्विवेदी पुत्र राम प्रकाश को हाथ के अंगूठे और पैर की जांग में बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिस गांव में दहशत का माहौल है।बीलपुर निवासी संतराम द्विवेदी ने बताया कि वह सुबह लगभग नौ बजे बीलपुर स्थित अपने रिहायशी मकान में था। तभी अचानक स्यार ने आकर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और मेरी जान बचाई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से स्यार को अंदर से बाहर भगाया।उसी समय मकान के दरवाजे पर खड़े महिपत (70) पुत्र सत्तीदीन को पैर में बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया।स्यार काफी देर बस्ती के लोगो पर जान लेवा हमला करता रहा और लोग बचाव करते रहे। दर्जन भर ग्रामीणों ने स्यार को बस्ती से भगाने का बहुत प्रयास किया लेकिन नहीं भागा। तब ग्रामीणों ने अपने बचाव में स्यार पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला में भर्ती कराया।