1 min read
गुरसरांय पुलिस ने घर से भागे नाबालिक लड़का-लड़की किए बरामद
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। घर से भागे नाबालिक लड़का-लड़की को गुरसरांय पुलिस ने बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। बताते चलें गुरसरांय थाना अंतर्गत एक लड़की अपनी रिश्तेदार के गांव गई थी वहां से 21 अगस्त 24 को समय 7:00 बजे गांधीनगर के रहने वाले आदित अहिरवार पुत्र मुन्ना लाल अहिरवार उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसकी रिपोर्ट थाना गुरसरांय में लड़की के पिता ने 26 अगस्त 24 को दर्ज कराई थी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुरसरांय पुलिस लगातार खोजबीन में लगी हुई थी जिसके चलते लड़की 2 दिन पहले ही वापस लौट आई थी और आज 3 सितंबर को लड़के को बरामद कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए 154/24,137(3)/87/64 बी एन एस व 3/4 धारा अंतर्गत आरोपी को संबंधित न्यायालय भेज दिया गया है।