जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला पंचायत सभा कक्ष में संपन्न
1 min read

जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला पंचायत सभा कक्ष में संपन्न

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /छतरपुर/कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह सहित एसडीएम, सीईओ जनपद, नगरीय निकाय एवं जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में प्राप्त 163 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री जैसवाल ने एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री एवं अधीक्षण यंत्री को बैठक में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री जैसवाल ने सभाकक्ष के बाहर आकर दिव्यांगों के शिकायती आवेदनों की सुनवाई अलग से की। जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुए