लक्ष्मी मां जैसा सभी को स्नेह और मदद करने वाली लक्ष्मी सेंगर के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 2 सितंबर सोमवार को डॉक्टर गोपाल सिंह सेंगर,डॉक्टर राम लखन सिंह सेंगर न्यूरों सर्जन, एडवोकेट गोविंद सेंगर की माताजी लक्ष्मी देवी का 91 वर्ष में निधन होने से गुरसरांय समेत पूरे क्षेत्र में जगह- जगह शोक सभा कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बताते चलें न्यूरो सर्जन डॉक्टर राम लखन की माताजी का स्वभाव हर व्यक्ति के प्रति प्रेम भाव के साथ- साथ वो सभी लोगों को अपने बच्चों समान मानकर खुले दिल से जिसकी जो परेशानी हुई उसकी परेशानी दूर करने की त्याग भावना के चलते उन्हें क्षेत्र में लोग प्रेम से माताजी के नाम से जानते व पुकारते थे। जैसा उनका नाम था लक्ष्मी उसी अनुसार वह हर व्यक्ति के लिए लक्ष्मी जैसा वरदान देना उनके स्वभाव में था। उनकी भतीजे की पत्नी चंदा सिंह गौर दूसरी बार बुन्देलखण्ड के खरगापुर क्षेत्र से विधायक चुनी गई है जबकि उनका एक पुत्र डॉक्टर राम लखन सिंह सेंगर न्यूरों सर्जन देश के ख्याति प्राप्त डॉक्टरों में एक अलग पहचान अपनी काबिलियत और मां लक्ष्मी देवी के आशीर्वाद से बनाए हुए हैं।
आज 2 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार मुक्ति धाम गुरसरांय में किया गया। जहां एक श्रद्धांजलि सभा देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार विभिन्न आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकार डॉक्टर शिवाजी चौहान की अध्यक्षता में हुई जिसमे हजारों लोग मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से चौधरी सनद जैन,गंगा प्रसाद श्रृंगीऋषि,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,सतीश चौरसिया,कुंवर रामकुमार सिंह,छेदी लाल लक्ष्कार,गोविंद प्रताप सिंह सिसौदिया,राजेश सिंह उर्फ गुड्डू चौहान,समेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, संजीव सोनी,राकेश त्रिपाठी,अखिलेश कुशवाहा, पंडित आयुष त्रिपाठी,पंडित हरिशचंद्र नायक,कौशल किशोर,शौकीन खान,फूल सिंह परिहार,सार्थक नायक,हरगोविंद्र सिंह मुनीम,यशवंत सिंह सेंगर,एडवोकेट वीरेंद्र सिंह सेंगर,कृष्ण गोपाल सिंह सेंगर,छोटे यादव,मोहन सिंह फौजी,बल्लू खान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से शांति हेतु प्रार्थना की।