पालीथिन का पांच हजार रुपए का चालान काटने से किराना व्यापारी को आया अटैक
राठ (हमीरपुर) -नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा पालीथिन का पांच हजार रुपए का चालान काटने से किराना व्यापारी को आया अटैक दुकान से भागे नगर पालिका की कर्मचारी
आज हमीरपुर के राठ कस्बे के बारह खम्भा चौराहे पर किराने की दुकान किए चन्दन सिंह की दुकान पर नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा उनकी दुकान में प्रयोग हो रही प्रतिबंधित पॉलीथिन पाय जाने पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने पाच हजार का काटा चलान व्यापारी को आया अटेक
प्रतिबन्धित पॉलिथीन के खिलाफ नगर पालिका ने चलाए सगन चेकिंग जुर्माने की रकम सुन व्यापारी को आया हार्ट अटैक
अटेक आने से अचेत गिरा व्यापारी बाजार में मची अफरा तफरी
किराने की दुकान किये चंदन सिंह को जुर्माना का चालान करने से आया अटेक हुआ अचेत
नगर पालिका के कर्मचारियों के फूले हाथ पांव
व्यापारियों ने अवैध वशूली का लगाया आरोप
पूरा मामला राठ नगर के वारहखम्भा चौराहे का
चालान कर रहे नगरपालिका के कर्मचारी अटेक की स्थिति देख भाग खड़े हुये*