विहिप ने स्थापना दिवस पर हिंदू राष्ट्र की आवाज को किया बुलंद
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर)। विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस आज नगर के रामलीला मैदान में मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कामदगिरी पीठाधिकारी महांत चित्रकूट मदनगोपाल दास जी महाराज, मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक बजरंग दल आचार्य अजीत राज एवं जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडे उपस्थित रहे।
नगर के रामलीला मैदान में आज विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस पर विशाल जनसभा को सम्बोधित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये और सनातन संस्कृति की रक्षा आन व शान के लिए सभी को एकजुट होने का संदेश दिया। गैर हिंदूओं द्वारा देश में फैलाई जा रही अवस्था के खिलाफ आन्दोलन करने की चेतावनी दी और कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है कोई भी जो सनतन ंसंस्कृति के विरुद्ध क्रियाकलाप करेगा उसे सहन नहीं किया जा सकता। सरकार कोई भी रहे विश्व हिंदू परिषद ने सनातन की लड़ाई लड़ी है और हम लड़ते रहेंगे। इस दौरान भारत हिंदू राष्ट्र की आवाज को बुलंद किया गया कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र कुमार शर्मा (लालू भाई) एवं दीपेन्द्र परिहार ने किया। कार्यक्रम में जिलामंत्री अवधेश भरद्वज, संरक्षक केशवबाबू शिवहरे, जिलापंचायत अध्यक्ष हमीरपुर जयन्ती राजपूत, अराधना राजपूत, राकेश मिश्रा, फूलसिंह राजपूत, शिवरतन विश्वकर्मा, राकेश गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष केजी अग्रवाल, पूर्व प्रवक्ता अरुण तिवारी, गुलाब सिंह सेंगर, विवेक नगायच, सुरेश खेवरिया, सुनील नगायच, खलक सिंह राजपूत, प्रधान संघ की अध्यक्ष नीता सिंह, सनी साहू, संदीपा, धीरेन्द्र राजपूत, कौशलेन्द्र सिंह, केशव परिहार, जिला सहमंत्री अजय हिंगवासिया, जिला संयोजक सचिन शर्मा (कल्लू), संदीप सोनी, रोहित, हर्ष तम्रकार, हर्ष पुरवार, रामजी गुप्ता, नीतेश चंसौरिया, अंकित बुधौलिया, विजय तिवारी, मनीष राधेकृष्ण सहित काफी संख्या मंे लोग मौजूद रहे।