राठ में गैंगरेप के आरोपी ने पीड़िता पर लगाया आरोप बोल हनी ट्रंप में फंसा रही दो लाख रुपए की थी डिमांड
1 min read

राठ में गैंगरेप के आरोपी ने पीड़िता पर लगाया आरोप बोल हनी ट्रंप में फंसा रही दो लाख रुपए की थी डिमांड

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर)हमीरपुर में राठ कस्बे के भटियाना इलाके में गैंगरेप के आरोपी युवक के माता पिता ने राठ कोतवाली में एक तहरीर देकर गंभीरआरोप लगाये है उन्होंने आरोप लगाया है कि पीड़िता और उसके परिजनों उनके पुत्र से दो लाख रुपए की मांग की और रुपए न मिलने पर षड्यंत्र के तहत उन्हें बलात्कार के मुकदमे में फंसा दिया आरोपियों ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कहा की पीड़िता और उसके परिवार ने उनके पुत्र नवीन को बाजार जाते समय रोककर पैसे की मांग की जब पैसे नहीं दिए तो उन्होंने जानबूझकर उनके पुत्र को गैंगरेप के झूठे आरोप में फंसा दिया आरोपी परिवार में यह भी दावा किया कि उक्त लोग हनी ट्रंप के माध्यम से लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर पैसे वसूलने का काम करते हैं गैंगरेप के आरोपी युवक के माता-पिता ने राठ कोतवाली में हनी ट्रंप के गिरोह के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की उनका कहना है कि इन लोगों की गतिविधियों की वजह से उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है और समाज में उनकी छवि को खराब किया जा रहा है वहीं पीड़िता ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गैंग रेप के आरोपी परिवार ने लोगों को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देकर पैसे की अवैध वसूली की है उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे पंजीकृत हैं और यह सब उनकी जाली गतिविधियों का हिस्सा है