एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग में किया गया वृक्षारोपण
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर/ नगर बिजावर के महिला बाल विकास कार्यालय परिसर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर जारी “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया विधायक पुत्र युवा नेता अविराम धन्नजय शुक्ला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा आशीष दुबे जी सम्मिलित हुई ।
विधायक पुत्र धनंजय शुक्ला ने कहा स्वस्थ और समृद्ध पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण अभियान में सम्मिलित होकर इसकी सिद्धि के लिए कार्य करना हम सभी का सामूहिक दायित्व हैं। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वीर सिंह यादव के प्रतिनिधि राघवेंद्र यादव एवं पत्रकार साथी नितिन तिवारी सम्मिलित हुए
कार्यक्रम समापन पर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान को हम सभी को मिलकर सफल बनाना है