वन क्षेत्राधिकारी श्यामलाल यादव का कार्यकाल रहा प्रेरणादायक,यादगार-अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला
1 min read

वन क्षेत्राधिकारी श्यामलाल यादव का कार्यकाल रहा प्रेरणादायक,यादगार-अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसराय(झाँसी)‌। वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय श्यामलाल यादव के सेवानिवृत्ति पर वन क्षेत्र मऊरानीपुर,चिरगांव,गरौठा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 31 अगस्त शनिवार को वन रेंज कार्यालय गुरसरांय में भव्यता के साथ विदाई दी।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी गरौठा अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला ने कहा कि वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय श्यामलाल यादव के साथ हमें काम करने का बहुत मौका मिला और इनसे सीखने का जो अवसर प्रदान हुआ उसको हम कह सकते है कि इनके व्यवहार से विभाग से लेकर आम और खास सभी लोग बहुत संतुष्ट व प्रभावित रहे हैं।और इस क्षेत्र का दायित्व जो मुझे मिला है।उसको बेहतरीन काम में पूरी ताकत से काम करके वन क्षेत्र गुरसरांय,बामौर रेंज क्षेत्र को एक मॉडल रूप में विकसित करने के लिए प्रयास करूंगा।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर कृष्णपाल द्विवेदी भी मौजूद रहे। जिन्होंने सेवानिवृत हुए श्यामलाल को झांसी रानी का स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।वहीं डिप्टी रेंजर चिरगांव महेंद्र सिंह यादव,डिप्टी रेंजर देवेंद्र पाल,डिप्टी रेंजर राजेंद्र कुशवाहा,कमलेश कुमार बाबू,ध्रुवराम यादव वन दरोगा,किशोरीलाल गुरसरांय,शंकरलाल तिवारी वन दरोगा,दानसिंह,भागीरथ,चंद्रपाल सहित बड़ी संख्या में वन विभाग का स्टाफ गणमान्य नागरिक और मीडिया के लोग मौजूद रहे।