इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय पुलिस टीम के साथ बैंकों सार्वजनिक स्थानों पर अपराध रोकने हेतु रहे सक्रिय
1 min read

इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय पुलिस टीम के साथ बैंकों सार्वजनिक स्थानों पर अपराध रोकने हेतु रहे सक्रिय

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 31अगस्त शनिवार को गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय अपनी गुरसरांय थाना पुलिस टीम के साथ नगर के सभी बैंकों से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में साइबर क्राइम से लेकर टप्पे बाजों,बाइक चोरो पर अपनी निगाहें रखते हुए ड्यूटी करते देखे गए वहीं इस दौरान उनका फोकस भीड़भाड़ वाले इलाकों में आड़े-ठाड़े वाहन खड़े करके आवागमन अवरुद्ध ना हो को लेकर वाहन मालिकों को चेतावनी देते हुए देखा गया बताते चलें इस समय इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम समाज में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध महा अभियान छेड़े हुए हैं साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पुलिस टीम सक्रिय किए हुए हैं। आज पूरे दिन माह का अंतिम शनिवार होने के चलते बैंकों में पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता से ड्यूटी करते हुए देखा गया।उनके साथ कांस्टेबल अशोक कुमार पटेल,राहुल कुमार के अलावा सिविल ड्रेस में कई चौकीदार भी सूचना तंत्र के तहत सक्रिय देखे गए साथ ही सरकार की त्रिनेत्र योजना पर भी फोकस रहा इसके लिए उन्होंने व्यापारियों से लेकर समाज के प्रमुख लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाएं जाने की पहल की।