डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन
झाँसी। जनपद के ईसाई टोला स्थित मनोज मैरिज गार्डन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रतिवर्ष क्षेत्र के युवाओं द्वारा आयोजित किया जाता है। दसवीं बार आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पंडित साहित्य शर्मा एवं दीपक यादव नगर सम्मिलित हुए। अतिथियों के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ खाटू श्याम की आरती की। कानपुर और वृंदावन से आए कलाकारों के मधुर भजनों पर कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुगण मंत्रमुग्ध होकर झूमते और नाचते दिखाई दिये। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, इत्र वर्षा और छप्पन भोग के साथ श्याम बाबा का भव्य दरबार एवं आकर्षक झांकी लगाई गई इसके अतिरिक्त मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा वृंदावन की प्रसिद्ध फूलों की होली का आयोजन भी हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में संगीता रायकवार, विजय रायकवार, धर्मेंद्र कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा एवं संजय रायकवार की प्रमुख भूमिका रही। इस भव्य आयोजन के अवसर अमन शाक्या, हिमांशु सिंह नेगी,लोकेश, नीरज पाल, मनोज कुशवाहा, मोहित बातुलवार, राजेन्द्र कुशवाहा, प्रशांत शर्मा, करन ओरिया, प्रदीप पांडेय, जितेन्द्र यादव, अमित पाल, जितेंद्र झा, संजय शाक्या, मयंक अहिरवार, विशाल एवं संघर्ष सेवा समिति से सुशांत गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, बसन्त गुप्ता, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिवार, दीपक यादव सातार, भूपेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।