भारत धान एव खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिला औद्यानिक समिति की बैठक हुई सम्पन्न
1 min read

भारत धान एव खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिला औद्यानिक समिति की बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

हमीरपुर।भारत रत्न ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में मुख्यविकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में भारत धान एव खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिला औद्यानिक समिति की बैठक आयोजित हुई। आशीष कटियार, जिला उद्यान अधिकारी हमीरपुर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों व दूर-दूर से आये सम्मानित कृषकों को अभिवादन कर उद्यान विभाग के पिछले वर्ष के लक्ष्यों व प्रगति तथा वर्तमान वर्ष के लक्ष्यों के बारे में योजनावार समिति को अवगत कराया गया। समिति द्वारा जनपद में संचालित राज्य औद्यानिक मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।जिला उद्यान अधिकारी ने सर्वप्रथम समिति का जनपद में मिशन अन्तर्गत संचालित बागवानी योजना की जानकारी दी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोपित पौधों की प्रत्येक अनुदानित वर्ष में जीवितता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा कृषकों को खेत के मेंड़ में करौदा व नीबू के पौधे लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा जिससे कृषकों को मुख्य फसल के साथ-साथ अतिरिक्त आय व फसलों को सुरक्षित करनें में सहायता मिलेगी। मसाला क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत कृषकों को निशुल्क वितरण किये जा रहे रबी / खरीफ प्याज बीज की बुआई शतप्रतिशत सुनिश्चित करने व उसके पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया। विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय क्योंकि कृषकों को विभागीय योजनाओं यथा बागवानी, सिंचाई पद्धति, निशुल्क बीज वितरण, प्याज भण्डार, पैकहाउस, छोटा ट्रैक्टर, पावर ट्रिलर, खाद्य प्रसंस्करण इकाई /उद्योग लगाने में मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी नहीं हो पा रही। कृषकों को सम्बन्धित फसल की के.वी.के. में प्रशिक्षण व प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों में भ्रमण कराकर नवीन तकनीकि व उपकरणों की जानकारी प्रदान करनें हेतु निर्देशित किया। पीएमकेएसवाई की धीमी प्रगति में नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रत्येक स्तर पर कम्पनीवार समीक्षा करनें व धीमी टीपीआईए के लिए जिलाधिकारी महोदय के स्तर से निदेशालय को पत्र लिखवाने हेतु निर्देशित किया। जिल उद्यान अधिकारी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में बताया कि खाद्य पसंस्करण उद्योग लगाने पर बैंक द्वारा स्वीकृत लोन पर विभाग द्वारा 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी। प्रगतिशील कृषक रघुवीर सिंह, चिल्ली व रामरतन प्रजापति, बिंवार द्वारा औद्यानिक फसलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सम्मिलित करने वा बीमा की किस्त को कम करने हेतु सुझाव दिया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि जिलाधिकारी व प्रगतिशील कृषक बलराम दादी के प्रयास से जनपद में बुन्देलखण्ड विन्ध्य क्षेत्र योजना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें कृषकों को रू० तीन हजार प्रति हेक्टेअर प्रतिमाह प्रोत्साहन / अनुदान धनराशि दी। जाने की व्यवस्था है। डीआरपी अवधेश शुक्ल ने पीएमएफएमई अन्तर्गत बैंको के असहयोग व 100 दिनों से अधिक लम्बित आवेदनों हेतु समिति को अवगत कराया। डा० राजकुमार पाण्डेय, भरसवां, ऋषि शुक्ला, पाटनपुर, गया प्रसाद, बसेला, द्वारा अपने क्षेत्र में सम्भावित फसलों के बारे में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में उपकृषि निदेशक, उपायुक्त श्रमरोजगार मनरेगा, उपप्रबन्धक नाबार्ड, परियोजना निदेशक, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, प्रभागीय वनाधिकारी, डीपीआरओ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नोडल अटलभूजल हमीरपुर सहित सभी विकासखण्डों के प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया। जनपद के सम्मानित कृषकों द्वारा अपने-अपने औद्यानिक उत्पादों को जिलाधिकारी को भेंट कर बैठक की शुरूआत की इसके पश्चातअन्त में जनपद के सम्मानित कृषकों द्वारा अपने-अपने औद्यानिक उत्पादों को मुख्यविकास अधिकारी को भेंट कर बैठक का समापन किया गया तथा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थिति जनपदीय अधिकारियों व किसान भाईयों का अभार व्यक्त किया गया।