पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर)। कस्बा निवासी जगत सिंह राजपूत ने डीआईजी कार्यालय बांदा पहुंचकर प्रोपर्टी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले कमीशन एजेंटों के गिरोह पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
राठ निवासी जगत सिंह राजपूत ने डीआईजी बांदा कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि राठ के रहने वाले अफरोज, रफीक, शाहरुख, ब्रजलाल विश्वकर्मा, मुश्ताक, आमिर अंसारी, अयाज अंसारी, रहीम भाई मंसूरी एक संघटित गिरोह चलाते है। जिनके द्वारा पहले पीड़ित से फर्जी रशीदे थमाकर लाखों रुपए ले लिए और दो साल तक टालने के बाद भी रुपए नही दिए और न ही रजिस्ट्री कर रहे है। जब स्थानीय पुलिस से पीड़ित ने शिकायत की तो जबरन राजीनामा कर रुपए वापस 24 अगस्त तक की बात समझौते में पुलिस द्वारा लिखवाई गई। स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी न पुलिस ने रुपए दिलवाए न संगठित गिरोह पर कोई कार्यवाही कर रहे है। इसलिए पीड़ित ने दुखी होकर डीआईजी कार्यालय में पहुंचकर संगठित गिरोह पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया गया है।