मुख्यविकास अधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधितों को किया निर्देशित
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
हमीरपुर।जनपद में सड़क सुरक्षा समिति की सप्तम बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस दौरान मुख्यविकास अधिकारी ने बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा फंड से मौदहा चौराहे पर फ्री लेफ्ट किए जाने का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए। वही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जीरो फर्टिलिटी रोड के रूप में सुमेरपुर तिराहे को चिन्हित किया गया है जिसके सुधारीकरण का कार्यशीघ्र प्रारंभ किया जाय। कहा कि हिट एंड रनमुआवजा योजना 2022 की अधिक प्रचार प्रसार किया जाय,राठ तिराहे पर तीनों ओर से टेबल टॉप का निर्माण एवं हाई मास्कलाइट लगाई जाय,समस्त ब्लैक स्पॉटके शीघ्र सुधारीकरण के भी निर्देश दिए। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बांधुर खुर्द तिराहे , बिवार पर ट्रांसफार्मर को पीछे किए जाने हेतु एवं सड़क चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव बनाने एवं विद्युत विभाग को शीघ्र कार्यवाही किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।