जिलाधिकारी ने व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक में दिए निर्देश समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा
1 min read

जिलाधिकारी ने व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक में दिए निर्देश समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

हमीरपुर। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदनों को पेंडिंग नहीं रखा जाए और उन्हें नियमानुसार स्वीकृत किया जाए। उन्होंने व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप करने के निर्देश दिए।
बैठक में व्यापारियों ने बिजली कटौती और अतिक्रमण की समस्याओं के बारे में बताया, जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण और नालों की साफ-सफाई का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राठ के अनुपस्थित रहने और समस्याओं के निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई और उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, उपायुक्त वाणिज्यकर, उपजिलाधिकारी सदर और अन्य अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।